छात्रवृति की आठ करोड़ रूपये की राशि के गबन के आरोप में लिपिक बर्खास्त

By भाषा | Updated: December 29, 2020 18:28 IST2020-12-29T18:28:32+5:302020-12-29T18:28:32+5:30

Clerk dismissed for embezzlement of scholarship amount of eight crore rupees | छात्रवृति की आठ करोड़ रूपये की राशि के गबन के आरोप में लिपिक बर्खास्त

छात्रवृति की आठ करोड़ रूपये की राशि के गबन के आरोप में लिपिक बर्खास्त

मुजफ्फरनगर, 29 दिसंबर उत्तर प्रदश के बिजनौर में राज्य समाज कल्याण विभाग के एक लिपिक को 2009 से 2012 के बीच विद्यार्थियों की छात्रवृति की आठ करोड़ रूपये की राशि का गबन करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है । अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय को मंगलवार को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के निदेशक से यह बर्खास्तगी आदेश मिला जिसमें उल्लेख है कि तत्कालीन लिपिक अनिल वर्मा को कथित घोटाले को लेकर सेवा से बर्खास्त किया जाता है।

फिलहाल वर्मा बिजनौर जिले में वदस्थ हैं।

तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू रानी ने 2009 से 2012 के बीच छात्रवृति वितरण में आठ करोड़ रूपये के घोटाले का पता लगाया था।

जांच के दौरान वर्मा इस रकम के दुरूपयोग के लिए जिम्मेदार पाये गये क्योंकि तीन साल की अवधि में उन्होंने कथित रूप से बैंक खाता खोला और पैसे निकाले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clerk dismissed for embezzlement of scholarship amount of eight crore rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे