देश के सबसे स्वच्छ शहरः परिसर में गंदगी, मंत्री जी नाराज, नाराजगी जता फावड़ा उठाकर खुद की सफाई

By भाषा | Published: January 20, 2020 03:41 PM2020-01-20T15:41:33+5:302020-01-20T15:41:33+5:30

सफाई के लिये खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के खुद मैदान में उतरने पर सरकारी वेयर हाउस के कर्मचारियों को शर्मिंदा होते देखा गया। चश्मदीदों के मुताबिक यह वाकया बड़ा गणपति क्षेत्र के वेयर हाउस का है जहां राशन आदि वस्तुओं का भंडारण किया जाता है।

Cleanest city of the country: Dirt in the premises, Minister angry, cleaning himself by raising shovel | देश के सबसे स्वच्छ शहरः परिसर में गंदगी, मंत्री जी नाराज, नाराजगी जता फावड़ा उठाकर खुद की सफाई

उन्होंने कहा, "गंदगी से मच्छरों के जरिये डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं।

Highlightsसूबे की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के मंत्री इस वेयरहाउस के निरीक्षण के लिये पहुंचे थे।अपने परिवेश को साफ रखना एक नागरिक के तौर पर हम सबका दायित्व है।

मध्य प्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को यहां अपने विभाग के एक वेयरहाउस के परिसर में गंदगी के ढेर पर नाराजगी जतायी और अचानक फावड़ा उठाकर खुद ही सफाई में जुट गये।

तोमर के इस सफाई अभियान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सफाई के लिये खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के खुद मैदान में उतरने पर सरकारी वेयर हाउस के कर्मचारियों को शर्मिंदा होते देखा गया। चश्मदीदों के मुताबिक यह वाकया बड़ा गणपति क्षेत्र के वेयर हाउस का है जहां राशन आदि वस्तुओं का भंडारण किया जाता है।

सूबे की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार के मंत्री इस वेयरहाउस के निरीक्षण के लिये पहुंचे थे। सफाई के लिये खुद फावड़ा उठाने के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने संवाददाताओं से कहा, "अपने परिवेश को साफ रखना एक नागरिक के तौर पर हम सबका दायित्व है।"

उन्होंने कहा, "गंदगी से मच्छरों के जरिये डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। गंदगी की स्थिति खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत के लिये ठीक नहीं है।" बहरहाल, तोमर ने यहां सफाई के लिये ऐसे वक्त फावड़ा उठाया, जब देश भर में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2020" जारी है।

इंदौर इस राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में लगातार तीन बार से अव्वल है और इस साल भी सफाई का यह मुकाबला जीतने की तगड़ी दावेदारी कर रहा है। तोमर के सफाई अभियान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलने के बाद इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह ने कहा, "हम शहर के प्रत्येक सार्वजनिक स्थल पर सफाई सुनिश्चित कर रहे हैं। सभी सरकारी परिसरों के अंदर की नियमित सफाई हमारे काम के दायरे में नहीं आतीं।" इससे पहले भी तोमर अपने गृहनगर ग्वालियर और शिवपुरी में नाले-नालियों एवं शौचालयों की खुद सफाई कर चर्चा में आ चुके हैं। 

Web Title: Cleanest city of the country: Dirt in the premises, Minister angry, cleaning himself by raising shovel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे