हैदरपुरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को क्लीन चिट आश्चर्यचकित नहीं करती :महबूबा
By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:42 IST2021-12-28T22:42:48+5:302021-12-28T22:42:48+5:30

हैदरपुरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को क्लीन चिट आश्चर्यचकित नहीं करती :महबूबा
श्रीनगर,28 दिसंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि हैदरपुरा मुठभेड़ में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा सुरक्षा बलों को दी गई क्लीन चिट आश्चर्यचकित नहीं करती है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एक गलत अभियान की लीपापोती करने के लिए की गई।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना में सुरक्षा बलों द्वारा कोई गड़बड़ी किये जाने से एसआईटी के इनकार करने पर अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा। इस घटना में एक विदेशी आतंकवादी सहित चार लोग मारे गये थे।
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘हैदरपुरा मुठभेड़ में सशस्त्र बलों को एसआईटी की क्लीन चिट आश्चर्यचकित नहीं करती है। यह विशुद्ध रूप से एक गलत अभियान की लीपापोती करने और बेकसूर नागरिकों की हत्या के दोषियों को दोषमुक्त करने के लिए थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।