CLAT Result 2018: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 का रिजल्ट घोषित, clat.ac.in पर देखें नतीजे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 1, 2018 06:24 PM2018-06-01T18:24:44+5:302018-06-01T18:24:44+5:30

CLAT Result 2018: कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLATE) का रिजल्ट जारी हो गया है। यह रिजल्ट 31 मई को जारी किया गया है। बता दें  कि इस साल क्लैट में लगभग 54000 अभ्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। छात्र अपने नतीजे वेबसाइट clat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

CLAT Result 2018: Common Law Admission Test 2018 declared | CLAT Result 2018: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2018 का रिजल्ट घोषित, clat.ac.in पर देखें नतीजे

CLAT Result 2018

नई दिल्ली, 1 जून: कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLATE) का रिजल्ट जारी हो गया है। यह रिजल्ट 31 मई को जारी किया गया है। बता दें  कि इस साल क्लैट में लगभग 54000 अभ्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। छात्र अपने नतीजे वेबसाइट clat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 के नतीजे घोषित करने के की इजाजत दे दी थी।  क्लैट एग्जाम में पास हुए अभ्यार्थियों के लिए देश के 19 नेशनल लॉ कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।

इस साल क्लैट में 200 में से 159 अंक हासिल करने वाले अमन गर्ग को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, देवंश कौशिक और अनमोल गुप्ता ने  157.5 अंक हासिल कर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इन तीनों ने एक ही संस्थान से तैयारी किया। उदयपुर के गुंजन जाडिया ने टेस्ट में चौथी स्थिति हासिल की है। 

बता दें क्लैट 2018 का रिजल्ट 31 मई से 6 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। दरअसल, 13 मई 2018 को हुई  CLAT परीक्षा के दौरान बिजली जाने और कंप्यूटर के सही तरीके से काम न करने की वजह से हजारों स्‍टूडेंट पूरी तरह से परीक्षा नहीं दे पाए थे। 

ऐसे करें CLAT Result 2018 की जांच
- सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट www.clat.ac.in पर जाएं।
- CLAT Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।  
- CLAT Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।


 

Web Title: CLAT Result 2018: Common Law Admission Test 2018 declared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे