प्रधान न्यायाधीश ने अवैध वन्यजीव व्यापार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया

By भाषा | Updated: December 20, 2020 00:58 IST2020-12-20T00:58:14+5:302020-12-20T00:58:14+5:30

CJI insists on taking strict action against those involved in illegal wildlife trade | प्रधान न्यायाधीश ने अवैध वन्यजीव व्यापार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया

प्रधान न्यायाधीश ने अवैध वन्यजीव व्यापार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया

गुवाहाटी, 19 दिसंबर प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने शनिवार को कहा कि अवैध वन्यजीव व्यापार से जुड़े लोग मादक पदार्थ और हथियार व्यापार जैसी अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में भी लिप्त हैं और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय जैसी बड़ी एजेंसियों को इस तरह की चीजों पर अंकुश लगाने के लिए काम करना चाहिए।

न्यायिक अकादमी, असम और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि वन्यजीवों को अवैध व्यापार से बचाने के लिए कानून को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग वन्यजीवों के व्यापार में हैं, वे अन्य वस्तुओं जैसे नशीली दवाओं, हथियारों के अवैध व्यापार और अन्य गैरकानूनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भी लिप्त हैं।’’

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय जैसी बड़ी एजेंसियों को इस तरह की चीजों पर अंकुश लगाने के लिए काम करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CJI insists on taking strict action against those involved in illegal wildlife trade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे