नागरिकता बिल पर पीएम मोदी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस का हमला, 'जिन्ना की कब्र पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा क्या'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 11, 2019 03:30 PM2019-12-11T15:30:51+5:302019-12-11T15:31:38+5:30

Trinamool Congress: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पीएम के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बोला हमला

Citizenship Bill:It will be written in golden letters on Jinnah's grave, Trinamool Congress Derek O Brien counters PM Modi | नागरिकता बिल पर पीएम मोदी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस का हमला, 'जिन्ना की कब्र पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा क्या'

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने बोला सीएबी बिल को लेकर हमला

Highlightsतृणमूल कांग्रेस ने नागरिकता बिल पर पीएम के बयान की आलोचनाटीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'इसे सुनहरे अक्षरों में जिन्ना की कब्र पर लिखा जाएगा'

नागरिकता संसोधन बिल का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि हम जाति नस्ल और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने में यकीन नहीं रखते हैं। 

तृ्णमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बिल को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, लेकिन किसके, जिन्ना की कब्र पर? 

पीएम मोदी ने इस बिल को राज्यसभा में पेश किए जाने से पहले कहा था कि इस बिल को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। 

इस बिल को जिन्ना की कब्र पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा: डेरेक ओ ब्रायन

एएनआई के मुताबिक, 'राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, मैंने पढ़ा कि पीएम ने कहा है कि इसे (बिल को) सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं आपको बताता हूं कि इसे कहां लिखा जाएगा, इसे राष्ट्रपिता की कब्र पर लिखा जाएगा, लेकिन किस राष्ट्रपिता की कब्र पर? कराची में, जिन्ना की कब्र पर?'

सीएबी के सोमवार को लोकसभा में 80 के मुकाबले 311 मतों से पास होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इसे बुधवार को राज्यसभा में पेश किया। 

इस बिल को राज्यसभा में पेश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इस बिल से तीन पड़ोसी देशों के धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होने अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन इस बिल से मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि वे भारत के नागरिक थे, हैं और रहेंगे। 

Web Title: Citizenship Bill:It will be written in golden letters on Jinnah's grave, Trinamool Congress Derek O Brien counters PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे