नागरिक संशोधन विधेयक: असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा है रेलवे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2019 20:55 IST2019-12-14T10:13:26+5:302019-12-14T20:55:08+5:30

Citizen Amendment Bill protest live update in Northeast States and West Bengal | नागरिक संशोधन विधेयक: असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा है रेलवे

नागरिक संशोधन विधेयक: असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा है रेलवे

Highlightsगुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में दी गई ढीलनगा छात्र संघ (एनएसएफ) ने बिल के विरोध में आज 6 घंटे का बंद बुलाया है

नागरिक संशोधन विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है। हालांकि, इसे लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में अभी विरोध प्रदर्शन जारी हैं। नगा छात्र संघ (एनएसएफ) ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) के खिलाफ शनिवार को छह घंटे के बंद का आह्वान किया। बंद सुबह छह बजे शुरू हुआ। एनएसएफ ने एक बयान में कहा, 'एनएसएफ की आपातकालीन कार्यकारी परिषद की शुक्रवार को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार नगा इलाकों में 14 दिसंबर को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे के बंद का आह्वान किया गया है।' वहीं, गुवाहाटी में हालात कुछ बदले हैं जिसके बाद कर्फ्यू में ढील दी गई।

14 Dec, 19 : 05:14 PM

असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए गुवाहाटी से विशेष ट्रेनें चला रहा है रेलवे

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच असम में फंसे यात्रियों की मदद के लिए रेलवे गुवाहाटी से विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी । विशेष यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है ताकि लोग ऊपरी असम में अपने गंतव्य तक पहुंच सके । शुक्रवार को एक ऐसी ही ट्रेन का परिचालन दीमापुर के लिए किया गया । असम के गोलाघाट एवं डिब्रूगढ़ जिले के मुख्य जंक्शन फुरकेटिंग के लिए शनिवार को ट्रेनों का परिचालन किया गया । अधिकारी ने बताया कि आज रात एक विशेष यात्री ट्रेन का परिचालन गुवाहाटी से दीमापुर के लिए किया जाएगा । पिछले दो दिनों में 2000 से 2400 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद की गयी है । लगभग 600-800 यात्री अब भी गुवाहाटी में फंसे हुए हैं ।

14 Dec, 19 : 02:06 PM

समूचे असम में इंटरनेट सेवाओं पर रोक 16 दिसंबर तक बढ़ाई गई, पीटीआई के हवाले से खबर

14 Dec, 19 : 12:38 PM

नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के मद्देनजर मेघालय के शिलॉन्ग में लगाए गए कर्फ्यू में स्थिति बेहतर होने के बाद शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक ढील दी गई । पूर्वी खासी हिल्स की जिला उपायुक्त एम डब्ल्यू नोंगबरी ने बताया कि राज्य की राजधानी में कई स्थानों पर कुछ दुकानें और कार्यालय खुले हैं।

14 Dec, 19 : 11:14 AM

दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया में शनिवार को होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

14 Dec, 19 : 11:09 AM

महाराष्ट्र: मुंबई में रह रहे असम के लोंगो का नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ आजाद मैदान में प्रदर्शन



 

14 Dec, 19 : 10:17 AM

नगा छात्र संघ (एनएसएफ) ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) के खिलाफ शनिवार को छह घंटे के बंद का आह्वान किया। बंद सुबह छह बजे शुरू हुआ। एनएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘ एनएसएफ की आपातकालीन कार्यकारी परिषद की शुक्रवार को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार नगा इलाकों में 14 दिसंबर को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे के बंद का आह्वान किया गया है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘ यह बंद संसद में विवादास्पद कैब पारित किए जाने के खिलाफ नगा लोगों के असंतोष को दर्शाने के लिए आहूत किया गया है। यह विधेयक पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के हितों एवं भावनाओं के खिलाफ है। ’’ एनएसएफ ने मणिपुर, असम और नगालैंड में अपनी सभी इकाइयों से इस बंद के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

14 Dec, 19 : 10:16 AM

डिब्रूगढ़ डिप्टी कमिश्नर पल्लव गोपाल झा ने बताया कि डिब्रूगढ़ में आज सुबह 8 बजे से 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई।



 

14 Dec, 19 : 10:14 AM

असम: गुवाहाटी में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील



 

Web Title: Citizen Amendment Bill protest live update in Northeast States and West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे