सीआईएसएफ, अन्य एजेंसियों ने बम का पता लगाने का अभ्यास किया

By भाषा | Published: April 5, 2021 03:11 PM2021-04-05T15:11:53+5:302021-04-05T15:11:53+5:30

CISF, other agencies practiced bomb detection | सीआईएसएफ, अन्य एजेंसियों ने बम का पता लगाने का अभ्यास किया

सीआईएसएफ, अन्य एजेंसियों ने बम का पता लगाने का अभ्यास किया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) और अन्य एजेंसियों ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के पास बम का पता लगाने का अभ्यास किया।

इस दौरान बम के रूप में खिलौने के आकार की एक वस्तु रखी गई और बम संबंधी दहशत के बीच सुरक्षाकर्मियों की प्रतिक्रिया को परखा गया।

सीआईएसएफ के मुख्य प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक अनिल पांडेय ने कहा, ‘‘इस तरह के खतरों के प्रति हमारी टीमों की प्रतिक्रिया को परखने के लिए यह एक डमी पड़ताल थी जिसे सरकारी भवन सुरक्षा (जीबीएस) इकाई ने अंजाम दिया।’’

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीआईएसएफ की एक टीम ने आज सुबह लगभग 10 बजे एक संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के बाहर क्षेत्र की पड़ताल की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने (अभ्यास में शामिल टीम) पॉलीथिन में लिपटी खिलौने के आकार की एक वस्तु देखी। तत्काल, स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सीआईएसफ के बम निरोधक दस्ते की टीम ने इस वस्तु की गहन पड़ताल की और किसी विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी से इनकार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते और नयी दिल्ली जिला पुलिस ने पास में किसी अन्य संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी का पता लगाने के लिए क्षेत्र की गहन पड़ताल की। कोई ऐसी चीज नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF, other agencies practiced bomb detection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे