सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारी, मौत
By भाषा | Updated: January 12, 2021 17:26 IST2021-01-12T17:26:23+5:302021-01-12T17:26:23+5:30

सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारी, मौत
जयपुर, 12 जनवरी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सीआईएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि हनुमान नगर स्थित सीआईएसएफ के 9वीं रिजर्व बटालियन कैंप के गेट पर तैनात जवान बी रंजीत ने अपनी सर्विस राइफल (एके 47) से मंगलवार की सुबह खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक जवान के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक जवान तमिलनाडु कर रहने वाला था और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
इमरान ने बताया कि रंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।