सीआईएसएफ जवान अपने क्वार्टर में फांसी पर लटका पाया गया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 10:56 IST2021-09-09T10:56:27+5:302021-09-09T10:56:27+5:30

CISF jawan found hanging in his quarters | सीआईएसएफ जवान अपने क्वार्टर में फांसी पर लटका पाया गया

सीआईएसएफ जवान अपने क्वार्टर में फांसी पर लटका पाया गया

बोकारो (झारखंड), नौ सितंबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 46 वर्षीय एक जवान बोकारो जिले में अपने आवासीय क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जवान की पहचान रणवीर कुमार सिंह के रूप में की गयी है और वह दुग्दा कोल वाशरी संयंत्र में तैनात था जो भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की सहायक कंपनी है।

परिवार के सदस्यों ने बुधवार को सिंह को उसके क्वार्टर पर पानी आपूर्ति करने वाले एक पाइप पर, फंदे से लटका पाया। वे उसे चंद्रपुरा में डीवीसी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह की मां की एक महीने पहले मौत हुई थी।

पुलिस ने बताया कि शव को चास के उप-मंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की वजह का अभी पता नहीं चला है।

रणवीर बिहार के वैशाली जिले में जांदहा पुलिस थाने के तहत आने वाले रामपुर गांव का रहने वाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CISF jawan found hanging in his quarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे