ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर चौहान एवं तोमर ने कांग्रेस पर किया पलटवार

By भाषा | Updated: November 7, 2021 16:37 IST2021-11-07T16:37:23+5:302021-11-07T16:37:23+5:30

Chouhan and Tomar hit back at Congress for protesting against hike in fuel prices | ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर चौहान एवं तोमर ने कांग्रेस पर किया पलटवार

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर चौहान एवं तोमर ने कांग्रेस पर किया पलटवार

भोपाल/ग्वालियर, सात नवंबर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किये जाने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य सरकारें पेट्रोल एवं डीजल पर कर में कटौती कर जनता को राहत देने को तैयार नहीं हैं, जबकि केन्द्र एवं भाजपा नीत राज्य सरकारों ने कर एवं उपकर कम कर दिये हैं।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है और केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत केन्द्र सरकार को कोसने का काम करती है।

चौहान ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी बताएं कि अब केंद्र सरकार ने इनकी कीमतों में कमी की है और भाजपा शासित राज्यों में वैट और अतिरिक्त कर कम कर दिए गए हैं, तो कांग्रेस शासित राज्य यह निर्णय कब लेंगे?’’

इसी बीच, तोमर ने ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘केन्द्र और भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करके जनता को राहत दी। वहीं कांग्रेस के साथ जो नेता और उनकी सरकारें, जनता को चिल्लाकर बताती हैं, वे टैक्स कम करने को तैयार नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के इस बनावटी रोल को जनता समझ चुकी है। कांग्रेस नेता केवल केन्द्र की सरकार को कोसना चाहते हैं, लेकिन टैक्स कम करके लोगों को राहत नहीं देना चाहते। यह दोहरापन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chouhan and Tomar hit back at Congress for protesting against hike in fuel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे