चीन अब कैलाश पर्वत के पास तैनात करेगा मिसाइलें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2020 09:30 PM2020-08-22T21:30:23+5:302020-08-22T21:40:57+5:30

भारत के बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने सीमावर्ती गांवों और सुरक्षाबलों को कनेक्टिविटी देने के लिए कैलाश मानसरोवर रोड से लिपुलेख दर्रे को जोड़ा है।

China will now deploy missiles near Mount Kailash | चीन अब कैलाश पर्वत के पास तैनात करेगा मिसाइलें

मिसाइल (फाइल फोटो)

Highlightsकैलाश मानसरोवर यात्री तीर्थ यात्रा के लिए पहले से ही इस रोड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से इस बात का खुलासा होता है कि चीन मानसरोवर झील के किनारे HQ-9 मिसाइल की तैनाती करने की तैयारी में है।चीन HT-233 रडार सिस्टम लगा रहा है, जिससे मिसाइल का फायर सिस्टम काम करता है।

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन व भारतीय सीमा पर दोनों देशों के सेना के बीच जारी तनाव के बीच खबर आ रही है कि चीन अब हमारे धार्मिक महत्व की जगहों के पास भी अपने सैन्य अड्डे बना रहा है। चीन और भारत में मई महीने से गतिरोध जारी है। पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत का सीमा विवाद जून में इतना बढ़ गया था कि गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, इस बार तो उसने हद ही कर दी। चीन ने कैलाश पर्वत के पास स्थित मानसरोवर झील के किनारे जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के लिए साइट बनाना शुरू कर दिया है।india china Videos: Watch india china News Video

कैलाश-मानसरोवर जैसे धार्मिक स्थान को मिलिट्री से घेर देना चीन की एक साजिश का हिस्सा है। वह लद्दाख वाले तनाव के बाद से ऐसा कर रहा है।

State Times | State Times Newspaper State Times News all Indian ...

बता दें कि भारत के बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने सीमावर्ती गांवों और सुरक्षाबलों को कनेक्टिविटी देने के लिए कैलाश मानसरोवर रोड से लिपुलेख दर्रे को जोड़ा है। कैलाश मानसरोवर यात्री तीर्थ यात्रा के लिए पहले से ही इस रोड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। 

NATIONAL CADET CORPS: July 2015

सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से इस बात का खुलासा होता है कि चीन मानसरोवर झील के किनारे HQ-9 मिसाइल की तैनाती करने की तैयारी में है। यहां पर चीन HT-233 रडार सिस्टम लगा रहा है, जिससे मिसाइल का फायर सिस्टम काम करता है।

Beijing says app ban will hurt Chinese companies, India may suffer ...

ये मिसाइलें भारतीय सीमा से मात्र 90 किलोमीटर दूर तैनात की जाएंगी। ये मध्यम रेंज की मिसाइलें होंगी। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने यहां पहले तीर्थयात्रियों के लिए एक छोटा सा अस्थाई रहवास जैसा बनाया था।

चीनच्या मुजोरीला भारताचं उत्तर ...

साथ ही कई होटल्स और घर भी बने हुए हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में यहां पर एक हाइवे, कुछ नए होटल्स और नई इमारतें बन चुकी हैं।

Web Title: China will now deploy missiles near Mount Kailash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे