चीन ने PUBG समेत कई ऐप बैन करने के मोदी सरकार के फैसले पर जताया ऐतराज, भारत को अपनी गलतियां सुधारने की दी चेतावनी

By अनुराग आनंद | Published: September 3, 2020 02:42 PM2020-09-03T14:42:08+5:302020-09-03T14:42:08+5:30

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि भारतीय ऐप बैन करने की कार्रवाई चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करती है और चीन भारत को अपनी गलतियों को सुधारने के लिए कहता है।

China expresses objection to Modi government's decision to ban many apps including PUBG, warns India of correcting its mistakes | चीन ने PUBG समेत कई ऐप बैन करने के मोदी सरकार के फैसले पर जताया ऐतराज, भारत को अपनी गलतियां सुधारने की दी चेतावनी

PUBG गेम का सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsभारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।PUBG समेत 118 और चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया गया है।नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले के बाद चीन ने भारत को अपनी गलतियां सुधारने के लिए कहा है।

नई दिल्ली:  चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि उसने भारत में चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का कड़ा विरोध किया है।

एनडीटीवी की मानें तो वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि भारतीय कार्रवाई चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करती है और चीन भारत को अपनी गलतियों को सुधारने के लिए कहता है।

एक बार फिर  से भारत ने डेटा सिक्योरिटी चिंताओं का हवाला देते हुए टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड के लोकप्रिय वीडियोगेम PUBG सहित 118 अन्य चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

China Opposes Fresh App Ban, Asks India To Rectify Its Mistakes

सीमा पर चीन से चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार ने लिया ये फैसला-

बता दें कि लद्दाख सीमा पर चल रहे चीन के साथ ताजा गतिरोध के बीच एक बार फिर से भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी सहित 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया।

इन्हें संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग और टेनसेंट वेयुन के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित ऐप चीन से जुड़ी कंपनियों के हैं।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/pubg-game/'>पबजी गेममुळे</a> मुलांच्या मनावर होताहेत परिणाम, बंदी घालण्याची मागणी - Marathi News | demand to ban on PUBG Game | Latest pune News at Lokmat.com

इससे पहले मोदी सरकार ने  टिकटॉक समेत चीन के कई अन्य ऐप पर प्रतिबंध लगाया था-

सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन के कई अन्य ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। बयान में कहा गया, ‘‘सरकार ने 118 ऐसे ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं।’’

इसमें कहा गया कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में एंड्रॉयड व आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप के उपयोक्ताओं (यूजरों) का डेटा चुराकर देश से बाहर के सर्वरों पर भंडारित किये जाने की रिपार्ट भी शामिल हैं।

चायनीज अ‍ॅपवर भारतात बंदी; मग Zoom, PUBG आणि WhatsApp वर का नाही? Why india Did not Ban on zoom PUBG and WhatsApp mhpl | Technology - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

बयान में कहा गया, ‘‘इन सूचनाओं का संकलन, इनका विश्लेषण आदि ऐसे तत्व कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिये खतरा हैं। यह अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर जोखिम उत्पन्न करते हैं। यह बेहद गंभीर मसला है, जिसके लिये त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता थी।’’

Web Title: China expresses objection to Modi government's decision to ban many apps including PUBG, warns India of correcting its mistakes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे