बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: February 20, 2021 17:00 IST2021-02-20T17:00:02+5:302021-02-20T17:00:02+5:30

Child's body recovered from drain, accused in custody | बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में

बालक का शव नाले से बरामद, आरोपी हिरासत में

प्रतापगढ़ (उप्र), 20 फरवरी प्रतापगढ़ जिला मुख्‍यालय के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में एक नाले से पुलिस ने शनिवार को एक बालक का शव बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि काशीराम कॉलोनी निवासी श्‍यामू ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा दीपक 17 फरवरी की शाम से लापता है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में दिलशाद, नाटे और अजमल पर 11 वर्षीय दीपक का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।

मीणा के मुताबिक तहरीर मिलने पर पुलिस ने अपहरण समेत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को आज सुबह सरोज चौराहा, काशीराम कॉलोनी के पीछे नाले में दीपक का शव पड़े होने की सूचना मिली।

उन्‍होंने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child's body recovered from drain, accused in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे