बाल दिवस 2018: अपनों को ये व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

By मेघना वर्मा | Published: November 13, 2018 05:06 PM2018-11-13T17:06:17+5:302018-11-13T17:06:17+5:30

बाल दिवस के दिन स्कूलों में तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रमों, मेलों और ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

Children Day 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | बाल दिवस 2018: अपनों को ये व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2018: अपनों को ये व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

देश के पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्‍म 14 नवंबर को हुआ था। पंडित नेहरू के जन्मदिन को देश भर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए और उनकी देखभाल की जाए जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

बाल दिवस के दिन स्कूलों में तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रमों, मेलों और ढेर सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस दिन स्‍कूलों में बच्‍चों के बीच मिठाई और टॉफियां बांटी जाती हैं। 

आप भी अपने बच्चों को इस दिन की शुभकामनाएं दें सकते हैं। नीचे दिए गए मैसेज को भेजकर आप अपनों तक बाल दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 

1. मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेले गाएगें,
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे। 
बाल दिवस की शुभकामनाएं

2. देश के प्रगति के हम हैं आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं

3. आज कुछ ना कहना हमको
आज हम खूब मौज उड़ाएंगे
साल भर तो आपकी हमने सुनी
आज हम बातें आपको अपनी बताएंगे
बाल दिवस की शुभकामनाएं

4. चाचा का है जन्मदिवस
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी के फूल गुलाब से
हम बच्चे समां सब महकाएंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं

5. एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दिवाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं

6. मां की कहानी थी
परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
हर मौसम सुहाना था। 

7. हर खेल में साथी थे
हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान ना होती थी
ना जख्मों को पैमाना था। 
बाल दिवस की शुभकामनाएं

8. रोने की वजह ना थी
ना कोई हंसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े 
इससे अच्छा तो वो बचपन हमाना था। 
बाल दिवस की शुभकामनाएं

9. खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार कर आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था। 
बाल दिवस की शुभकामनाएं

10. बाल दिवस पर लेना ये शपथ है
देश में बाल मजदूरी पर लगाएंगे रोक। हर बच्चे को मिले शिक्षा का पूरा हक।
बाल दिवस की शुभकामनाएं

Web Title: Children Day 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे