बच्चे बेचने वाला गिरोह : सीबी-सीआईडी की जांच में 30 नवजातों को बेचने का खुलासा

By भाषा | Published: May 10, 2019 11:45 PM2019-05-10T23:45:18+5:302019-05-10T23:46:16+5:30

सीबी-सीआईडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अभी तक हुई जांच के बाद यह सामने आया कि 24 लड़कियों समेत कुल 30 नवजातों को बेचा गया।’’

Child Selling Gang : CB-CID Investigations to Sell 30 Newborns | बच्चे बेचने वाला गिरोह : सीबी-सीआईडी की जांच में 30 नवजातों को बेचने का खुलासा

बच्चे बेचने वाले गिरोह की जांच कर रही पुलिस ने 30 नवजातों को बेचने का खुलासा हुआ है

तमिलनाडु के नामक्कल जिले में बच्चे बेचने के एक गिरोह की जांच कर रही राज्य पुलिस की सीबी-सीआईडी शाखा ने शुक्रवार को कहा कि खरीददारों के साथ-साथ बिचौलियों को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। जांच में 30 नवजातों को बेचने का खुलासा हुआ है।

सीबी-सीआईडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अभी तक हुई जांच के बाद यह सामने आया कि 24 लड़कियों समेत कुल 30 नवजातों को बेचा गया।’’ हालांकि, विज्ञप्ति में उस अवधि का जिक्र नहीं किया गया जिस दौरान बच्चे बेचे गए। मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों में एक सेवानिवृत्त नर्स और एक एम्बुलेंस चालक भी शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशेष जांच शाखा अब बच्चों के माता-पिता के साथ खरीददारों और बिचौलियों को भी जांच के दायरे में लाएगी। इसमें बताया गया कि बच्चों के माता-पिता, बिचौलियों और नवजातों को खरीदने वाले लोगों से पूछताछ करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने एक ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच शुरू की जिसमें एक पूर्व नर्स कथित तौर पर दावा कर रही है कि उसके पास नवजातों को ‘‘बेचने’’ का 30 साल का अनुभव है। क्लिप के वायरल होने के बाद तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश को स्वास्थ्य एवं ग्रामीण कल्याण विभाग के निदेशक को महिला के दावे की जांच करने के निर्देश देने पड़े। शुरुआत में स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की और बाद में 29 अप्रैल को इसे अपराध शाखा-सीआईडी को सौंप दिया गया।

Web Title: Child Selling Gang : CB-CID Investigations to Sell 30 Newborns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे