बाघिन के हमले में बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:16 IST2020-12-08T19:16:06+5:302020-12-08T19:16:06+5:30

Child killed in tigress attack | बाघिन के हमले में बच्चे की मौत

बाघिन के हमले में बच्चे की मौत

शहडोल, आठ दिसंबर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में जंगल के एक गांव में बाघिन ने कथित तौर पर एक 12 वर्षीय लड़के पर हमला कर उसकी जान ले ली।

शहडोल के मुख्य वन संरक्षक पी के वर्मा ने मंगलवार को बताया कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन के पास स्थित बोचरो गांव का रहने वाला रोहित पनिका (12) सोमवार शाम को घर के पीछे शौच के लिए गया हुआ था तभी एक बाघिन ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गई।

वर्मा ने बताया कि ग्रामीण जब तक शोर मचाते तब तक बाघिन लड़के को उठाकर ले जा चुकी थी, शाम को अंधेरा हो जाने के कारण उसको नहीं ढूंढा जा सका।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह वन विभाग के हाथियों और डॉक्टरों के साथ जंगल में बाघिन और बालक की तलाश शुरू की तो उन्हें लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बालक का क्षत-विक्षत शव मिला।

उन्होंने बताया कि बालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अमले ने बाघिन को खोज लिया है और उसे पकड़ लिया गया है। बाघिन को फिलहाल बांधवगढ़ नेशनल पार्क, उमरिया के बाड़े में रखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child killed in tigress attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे