सिर पर क्रेन का हुक लगने से बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: December 21, 2020 00:01 IST2020-12-21T00:01:39+5:302020-12-21T00:01:39+5:30

Child dies due to crane hook on his head | सिर पर क्रेन का हुक लगने से बच्चे की मौत

सिर पर क्रेन का हुक लगने से बच्चे की मौत

नागपुर, 20 दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को गलती से सिर पर क्रेन का हुक लगने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह लगभग 11 बजे उस समय हुई जब अर्नव मेश्राम नाम का बच्चा दिघोरी नाका इलाके में एक दुकान के पास खड़ा था। इस दौरान क्रेन चालक ने वाहन को घुमा दिया जिससे क्रेन का हुक उसके सिर में लग गया।

उन्होंने बताया कि बच्चे को सिर पर गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर गया।

पुलिस ने बताया कि उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में हडकेश्वर थाने में क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child dies due to crane hook on his head

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे