मुख्य सचेतक ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख से पार्टी विधायकों की बैठक बुलाने को कहा

By भाषा | Published: December 2, 2020 08:13 PM2020-12-02T20:13:58+5:302020-12-02T20:13:58+5:30

Chief whip asks Karnataka BJP chief to call party MLAs' meeting | मुख्य सचेतक ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख से पार्टी विधायकों की बैठक बुलाने को कहा

मुख्य सचेतक ने कर्नाटक भाजपा प्रमुख से पार्टी विधायकों की बैठक बुलाने को कहा

बेंगलुरु, दो दिसंबर भाजपा की कर्नाटक इकाई के भीतर गुटबाजी की खबरों के बीच पार्टी विधायक और विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक वी सुनील कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील से मंत्रिमंडल विस्तार और बोर्ड में नियुक्तियों सहित हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए विधायकों की बैठक बुलाने को कहा है।

मंत्रियों, विधायकों और पार्टी नेताओं के सार्वजनिक बयान देने पर चिंता जताते हुए उन्होंने कटील से आग्रह किया कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

कुमार ने एक दिसंबर को कटील को लिखे अपने पत्र में कहा, इस तरह के सार्वजनिक बयानों से हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को ठेस पहुंची है, जो एक विचारधारा के तहत अनुशासन के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पुराने और नए नेताओं में भेद किए बिना पार्टी के अनुशासनात्मक ढांचे बारे में सभी को स्पष्ट कर देना चाहिए और मुझे विश्वास है कि आप यह जल्द से जल्द करेंगे।’’

बी एस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार या फेरबदल के लिए पार्टी आलाकमान ने अभी अपनी सहमति नहीं दी है और इस बीच पार्टी के भीतर गुटबाजी हो रही है। पार्टी के नेता खुलकर बयान दे रहे हैं या अपना असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief whip asks Karnataka BJP chief to call party MLAs' meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे