मुख्यमंत्री विजयन ने विकास के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष चेन्नीथला को बहस की चुनौती दी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:52 IST2021-04-01T17:52:38+5:302021-04-01T17:52:38+5:30

Chief Minister Vijayan challenged the Leader of Opposition Chennithala to debate on the issue of development. | मुख्यमंत्री विजयन ने विकास के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष चेन्नीथला को बहस की चुनौती दी

मुख्यमंत्री विजयन ने विकास के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष चेन्नीथला को बहस की चुनौती दी

तिरुवनंतपुरम, एक अप्रैल केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला को राज्य के विकास एवं कल्याण के मुद्दे पर बहस की बृहस्पतिवार को चुनौती दी।

उन्होंने यह चुनौती ऐसे समय दी है जब विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है।

कन्नूर में पार्टी के लिए प्रचार करने आए विजयन ने पत्रकारों से बातचीत में जानना चाहा कि क्या कांग्रेस नेता विकास के मुद्दे पर चर्चा और पूर्ववर्ती संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उपलब्धियों की तुलना निवर्तमान वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) की सरकार से करने को तैयार हैं?

गत रात विजयन ने ट्वीट किया था, ‘‘हम चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में है। केरल जानना चाहता है कि क्या विपक्ष विकास और कल्याण के मुद्दे पर चर्चा को इच्छुक है, क्या वे वर्ष 2011 से 2016 के बीच अपनी उपलब्धि से हमारी गत पांच साल की उपलब्धि की तुलना करने को तैयार हैं।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या नेता प्रतिपक्ष आप तैयार हैं?’’

कांग्रेस की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘जो विकास का विरोध करते हैं उन्होंने एलडीएफ के खिलाफ राज्य स्तर पर गठबंधन किया है। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वे राज्य के विकास के बारे में चर्चा करने को तैयार हैं, तो वे शरमा कर भागने लगते हैं।’’

गैर सरकारी संगठन (एनजीओ)ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशन के नवीनतम सर्वेक्षण का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल देश के सबसे कम भ्रष्टाचार वाला राज्य है और संगठन ने यह भी पाया कि कांग्रेस शासित राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में शीर्ष पर है जहां भ्रष्टाचार पर कोई नियंत्रण नहीं है।

भाजपा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं को राज्य के सामाजिक ताने-बाने की कोई जानकारी नहीं है और वे विमान से केरल आते हैं और राज्य के नेताओं की झूठ को दोहराते हैं।

विजयन ने कहा, ‘‘कुछ ईसा मसीह और जूडस के नाम का इस्तेमाल कर कुछ मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं लेकिन ये लोग ही देश के अन्य हिस्सों में यात्रा या प्रार्थना की अनुमति नहीं देकर ईसाईयों पर हमला करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ग्राहम स्टेन और उनके दो बच्चों को नहीं भूले हैं और न ही कंधमाल हिंसा को भूले हैं। जो उन हिंसा की घटनाओं में शामिल थे उन्हें केंद्र सरकार में जगह दी गई है।’’

उल्लेखनीय है कि ग्राहम स्टुअर्ट स्टेन ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी थे और वर्ष 2009 में कथित रूप से बजरंग दल के सदस्यों ने ओडिशा में उन्हें उनके दो बच्चों के साथ जिंदा जला दिया था।

विजयन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा ने वाम पर हमला करने के लिए हाथ मिला लिया है और पिछले साल स्थानीय चुनाव में चार महीने के दौरान छह कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद हमारे देश में सत्तारूढ़ पार्टियों के समर्थन से दो बड़े जनसंहार हुए। एक वर्ष 1984 में कांग्रेस द्वारा सिखों का जनसंहार और दूसरा वर्ष 2002 में गुजरात में संघ परिवार द्वारा मुस्लिमों को जब मारा गया। ’’

विजयन ने कहा, ‘‘ऐसे लोग केरल आ रहे है और हमें अहिंसा का उपदेश रहे हैं। पिछले साल स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान तीन-चार महीने की अवधि में छह कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं की हत्या की गई और अब उन्होंने शांति दूत का मुखौटा धारण कर लिया है।’’

मुख्यमंत्री ने म्यामां का उदाहरण देकर लोगों से फांसीवादी ताकतों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2017 में दक्षिण पूर्वी एशियाई देश की सेना ने रोहिंग्या समुदाय को निशाना बनाया तो बहुमत यह सोचकर चुप रहा कि वे सुरक्षित हैं लेकिन जल्द ही उन्होंने (सेना ने) बहुमत को निशाने पर ले लिया। यह वह तरीका है जिसके आधार पर फांसीवाद काम करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Vijayan challenged the Leader of Opposition Chennithala to debate on the issue of development.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे