मुख्यमंत्री स्टालिन ने एसडीजी पर जागरूकता फैलाने वाले बालक की प्रशंसा की

By भाषा | Updated: October 16, 2021 19:01 IST2021-10-16T19:01:11+5:302021-10-16T19:01:11+5:30

Chief Minister Stalin praised the child who spread awareness on SDGs | मुख्यमंत्री स्टालिन ने एसडीजी पर जागरूकता फैलाने वाले बालक की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री स्टालिन ने एसडीजी पर जागरूकता फैलाने वाले बालक की प्रशंसा की

चेन्नई, 16 अक्टूबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को यहां 560 लाभार्थियों को 2.87 करोड़ रुपये की वित्तीय व कल्याणकारी सहायता राशि वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक बाल मैराथन धावक को पुरस्कार स्वरूप पुस्तक भेंट की।

बालक वी सर्वेश ने एसडीजी पर जागरूकता फैलाने के लिए कन्याकुमारी जिले में तिरुवल्लुवर प्रतिमा से चेन्नई की ऐतिहासिक संरचना वल्लुवर कोट्टम तक 750 किलोमीटर की दूरी तय की।

मुख्यमंत्री ने बच्चे को पुस्तक भेंट करने वाली तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “मैंने एसडीजी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए साईंराम स्कूल के छात्र वी सर्वेश को बधाई दी और उन्हें ‘मापेरुम तमीझ कनावु’ (एक शानदार तमिल सपना) पुस्तक भेंट की।''

वहीं, अपने गृह क्षेत्र कोलाथुर में कई कार्यक्रमों की शुरुआत करने वाले स्टालिन ने 560 लाभार्थियों को 2.87 करोड़ रुपये की कल्याणकारी सहायता राशि वितरित की। मुख्यमंत्री ने पेरियार नगर में सरकारी अस्पताल के लिए एक एम्बुलेंस समर्पित करने के अलावा निगम उच्च विद्यालय को शैक्षिक सहायता और फर्नीचर प्रदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Stalin praised the child who spread awareness on SDGs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे