प्रधानमंत्री मोदी के हैदराबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाना चाहिए था : केटीआर

By भाषा | Published: November 29, 2020 03:24 PM2020-11-29T15:24:20+5:302020-11-29T15:24:20+5:30

Chief Minister should have been invited during Prime Minister Modi's visit to Hyderabad: KTR | प्रधानमंत्री मोदी के हैदराबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाना चाहिए था : केटीआर

प्रधानमंत्री मोदी के हैदराबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाना चाहिए था : केटीआर

हैदराबाद, 29 नवंबर तेलंगाना सरकार में मंत्री और राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद पहुंचने पर उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को आमंत्रित नहीं किये जाने पर रविवार को सवाल उठाया।

इस बारे में रामाराव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था हैं और उन्हें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि चंद्रशेखर राव को प्रधानमंत्री की अगवानी करने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महमारी के खिलाफ टीका विकसित करने के कार्यों की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तीन शहरों अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा किया था।

इस कड़ी में प्रधानमंत्री हैदराबाद के नजदीक जीनोम वैली में भारत बायोटेक की उत्पादन इकाई गए थे और संस्थान द्वारा विकसित किये जा रहे संभावित टीके कोवैक्सीन की प्रगति की समीक्षा की थी।

रामा राव ने कहा कि मोदी का उत्पादन इकाई का दौरा इस तथ्य को प्रमाणित करता है कि हैदराबाद दुनिया की टीका राजधानी है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि परोक्ष रूप से यह इंगित करता है कि तेलंगाना सरकार ने शहर में जीवन संबंधी विज्ञानों के पारिस्थितिकी तंत्र के विस्तार में सहयोग किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister should have been invited during Prime Minister Modi's visit to Hyderabad: KTR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे