तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: December 12, 2020 23:56 IST2020-12-12T23:56:43+5:302020-12-12T23:56:43+5:30

Chief Minister of Telangana met Prime Minister and discussed pending issues related to the state | तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और काफी समय से लंबित राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राव ने मोदी के साथ 40 मिनट तक बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े कई विषय उठाये और प्रधानमंत्री से बकाया धन जारी करने का अनुरोध किया।

बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।”

राव और मोदी की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि वह राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध एक वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति तैयार करने में सहायता करेंगे।

राव, तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली में हैं।

रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने की उनकी योजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Telangana met Prime Minister and discussed pending issues related to the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे