अहमद पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख

By भाषा | Updated: November 25, 2020 12:00 IST2020-11-25T12:00:31+5:302020-11-25T12:00:31+5:30

Chief Minister of Chhattisgarh and former Chief Minister expressed grief over the death of Ahmed Patel | अहमद पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख

अहमद पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख

रायपुर, 25 नवंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया और उन्हें कांग्रेस की विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा बताया।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल के निधन का समाचार हम सब के लिए स्तब्ध कर देने वाला है। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री ने पटेल के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है।

सिंह ने ट्वीट कर कहा,‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद श्री अहमद पटेल जी का असमय जाना बेहद दुखद है। मेरी उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं, परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Chhattisgarh and former Chief Minister expressed grief over the death of Ahmed Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे