चिदंबरम ने कोरोना जांच घटाए जाने का दावा किया, सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: May 5, 2021 22:15 IST2021-05-05T22:15:37+5:302021-05-05T22:15:37+5:30

Chidambaram claims to have reduced the corona probe, targeting the government | चिदंबरम ने कोरोना जांच घटाए जाने का दावा किया, सरकार पर निशाना साधा

चिदंबरम ने कोरोना जांच घटाए जाने का दावा किया, सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, पांच मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि देश में कोरोना वायरस की जांच की संख्या घटा दी गई जिस कारण संक्रमण के मामलों में गिरावट नजर आ रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाने की बजाय सरकार को रोजाना कोविड की जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर एक चार्ट भी शेयर किया जिसमें दर्शाया गया कि कुछ दिनों पहले तक 18-19 लाख जांच हो रही थी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से जांच की संख्या 15 लाख के आसपास कर दी गई है।

चिदंबरम ने कहा, ‘‘कोई हैरानी की बात नहीं है। यह संक्रमण कम होने का सबूत नहीं है। कम जांच करों, संख्या कम आएगी। अगर कोई जांच नहीं करेंगे तो संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को लोगों को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए। उन्हें हर दिन जांच बढ़ानी चाहिए।’’

गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद बुधवार को इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2,26,188 हो गई, जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram claims to have reduced the corona probe, targeting the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे