छत्तीसगढ़ : तेंदुए की खाल की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 15, 2021 13:27 IST2021-06-15T13:27:12+5:302021-06-15T13:27:12+5:30

Chhattisgarh: Youth arrested for smuggling leopard skin | छत्तीसगढ़ : तेंदुए की खाल की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : तेंदुए की खाल की तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़), 15 जून छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से तेंदुए की एक बोरी खाल बरामद की गई है।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के बोरई थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में विद्याभूषण गोंड़ (24) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोपहिया वाहन में सवार एक युवक वन्य प्राणी की खाल लेकर जा रहा है। युवक मारीगांव (उड़ीसा सीमा) से मैनपुर की ओर आ रहा था।

सूचना के बाद पुलिस ने सीमा क्षेत्र में वाहनों की तलाशी शुरू की और गोंड़ को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवके के पास से एक बोरी तेंदुए की खाल बरामद की गयी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खाल की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपए है। युवक को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Youth arrested for smuggling leopard skin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे