छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:22 IST2021-01-09T20:22:37+5:302021-01-09T20:22:37+5:30

छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, दो अन्य घायल
बीजापुर, नौ जनवरी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव तालाब के करीब करंट की चपेट में आकर हरीश कोर्राम (22) की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि महादेव तालाब के किनारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरा कार्यक्रम को देखते हुए टेंट लगाया जा रहा था। जब मजदूर वहां काम कर रहे थे तब हरीश कोर्राम और दो अन्य मजदूर 11 किलोवोल्ट लाइन की चपेट में आ गए। इस घटना में कोर्राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य मजदूर झुलस गए।
उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।