छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:22 IST2021-01-09T20:22:37+5:302021-01-09T20:22:37+5:30

Chhattisgarh: worker killed due to current, two others injured | छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

छत्तीसगढ़: करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, दो अन्य घायल

बीजापुर, नौ जनवरी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव तालाब के करीब करंट की चपेट में आकर हरीश कोर्राम (22) की मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि महादेव तालाब के किनारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरा कार्यक्रम को देखते हुए टेंट लगाया जा रहा था। जब मजदूर वहां काम कर रहे थे तब हरीश कोर्राम और दो अन्य मजदूर 11 किलोवोल्ट लाइन की चपेट में आ गए। इस घटना में कोर्राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य मजदूर झुलस गए।

उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: worker killed due to current, two others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे