छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:41 IST2021-09-29T19:41:00+5:302021-09-29T19:41:00+5:30

Chhattisgarh: Villager killed in wild elephant attack | छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत

कोरबा, 29 सितंबर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है।

सूरजपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि हाथी के हमले में जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सरहरी गांव निवासी नारायण पावले (35 वर्ष) की मृत्यु हो गई है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरहरी गांव निवासी नारायण पावले मंगलवार की देर रात साइकिल पर सवार होकर अन्य गांव से अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में जंगली हाथी से उनका सामना हो गया। बाद में हाथी ने पावले को कुचलकर मार डाला।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। बाद में ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के दल ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भेजा है। हाथी के हमले में मृत ग्रामीण के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 41 हाथियों के विचरण करने की जानकारी मिली है। गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Villager killed in wild elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे