छत्तीसगढ़ : परिवार के तीन लोगों की हत्या

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:37 IST2021-09-09T21:37:01+5:302021-09-09T21:37:01+5:30

Chhattisgarh: Three family members murdered | छत्तीसगढ़ : परिवार के तीन लोगों की हत्या

छत्तीसगढ़ : परिवार के तीन लोगों की हत्या

कोरबा (छत्तीसगढ़), नौ सितंबर राज्य के सरगुजा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के लेंगा गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों मेघा राम सिरदार (50), उनकी पुत्रवधू कलावती सिरदार (27) और पोता चंद्रिका सिरदार (10) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात अज्ञात लोगों ने सिरदार परिवार के घर हमला कर तीन सदस्यों की हत्या कर दी और फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर वहां से शव बरामद किए।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तब वहां सामान बिखरा हुआ था। पुलिस चोरी के कारण हत्या समेत अन्य पहलू को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Three family members murdered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे