गरीब राज्यों में गिना जाने वाला छत्तीसगढ़ बेहतर राजकोषीय स्थिति के मामले में दूसरे स्थान पर, रिपोर्ट में किया गया जिक्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2023 04:56 PM2023-08-13T16:56:08+5:302023-08-13T16:57:41+5:30

डॉयचे बैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक दास द्वारा प्रमुख 17 राज्यों के वित्तीय स्वास्थ्य पर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के पहले बजट अनुमानों के आधार पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हैं।

Chhattisgarh ranks second in terms of better fiscal condition report | गरीब राज्यों में गिना जाने वाला छत्तीसगढ़ बेहतर राजकोषीय स्थिति के मामले में दूसरे स्थान पर, रिपोर्ट में किया गया जिक्र

छत्तीसगढ़ बेहतर राजकोषीय स्थिति के मामले में दूसरे स्थान पर

Highlightsछत्तीसगढ़ बेहतर राजकोषीय स्थिति की सूची में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान परतेलंगाना इस सूची में तीसरे स्थान पर हैडॉयचे बैंक इंडिया की रिपोर्ट में किया गया जिक्र

मुंबई: देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक छत्तीसगढ़ बेहतर राजकोषीय स्थिति की सूची में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है और तेलंगाना इस सूची में तीसरे स्थान पर है। वहीं निचले तीन पायदान पर पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

डॉयचे बैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक दास द्वारा प्रमुख 17 राज्यों के वित्तीय स्वास्थ्य पर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के पहले बजट अनुमानों के आधार पर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हैं। निचले तीन पायदान पर पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल हैं। दूसरी ओर वित्त वर्ष 2022-23 के संशोधित बजट अनुमानों के आधार पर, महाराष्ट्र रैंकिंग में शीर्ष पर रहा। इसके बाद छत्तीसगढ़, ओडिशा तेलंगाना और झारखंड हैं।

इस दौरान पश्चिम बंगाल का प्रदर्शन सबसे खराब था, जबकि उसके बाद पंजाब, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का नाम आता है। केरल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच राज्यों से बाहर रहा। आंध्र प्रदेश की रैंकिंग वित्त वर्ष 2021-22 में आठवें स्थान से गिरकर वित्त वर्ष 2022-23 में 11वें स्थान पर आ गई। गुजरात पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गया है। प्रमुख 17 राज्यों की राजकोषीय स्थिति पर आधारित रिपोर्ट चार प्रमुख राजकोषीय मापदंडों- राजकोषीय घाटा, स्वयं का कर राजस्व, राज्य ऋण स्तर (सभी उनके व्यक्तिगत सकल राज्य घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में) और अंत में राजस्व प्राप्तियों के मुकाबले ब्याज भुगतान पर आधारित है। 

इस लिस्ट में महाराष्ट्र और तेलंगाना के पहले और तीसरे नंबर पर रहने में किसी को कोई अचंभा नहीं हुआ क्योंकि ये आर्थिक रूप से संपन्न राज्य हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ की इस लिस्ट में जगह बनाना काफी अहम है। दरअसल सबसे गरीब राज्यों में गिना जाने वाला छत्तीसगढ़ कई सामाजिक योजनाएं भी चलाता है। ऐसे में बेहतर राजकोषीय स्थिति की सूची में जगह बनाना राज्य के लिए एक उपलब्धि की तरह है। 

(इनपुट - भाषा)

Web Title: Chhattisgarh ranks second in terms of better fiscal condition report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे