छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: January 30, 2021 21:23 IST2021-01-30T21:23:15+5:302021-01-30T21:23:15+5:30

Chhattisgarh: Policeman killed in Naxalite firing in Kanker | छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत

छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत

रायपुर, 30 जनवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के ग्रामीण बाजार में शनिवार को नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक ग्रामीण घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कांस्टेबल सुकलुराम दुग्गा शाम करीब चार बजे सालियापाड़ा ग्रामीण बाजार गए थे और इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी की चपेट में आकर एक ग्रामीण भी घायल हो गया जिसके कंधे में गोली लगी है।

अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। हालांकि, नक्सली तब तक फरार हो चुके थे।

उन्होंने कहा कि फरार नक्सलियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि दुग्गा कांकेर जिले के कटगांव में सीमा सुरक्षा बल के नए शिविर में तैनात थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Policeman killed in Naxalite firing in Kanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे