Chhattisgarh Panchayat Chunav: तीन चरणों में होगा चुनाव, जानें कब कहां पड़ेंगे वोट, देखें शेड्यूल
By भाषा | Updated: December 24, 2019 15:53 IST2019-12-24T15:53:09+5:302019-12-24T15:53:09+5:30
छत्तीगसढ़ पंचायत चुनाव: चुनावों की घोषणा के साथ ही 27 जिला पंचायतों, 146 जनपद पंचायतों और 11,664 ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Chhattisgarh panchayat election voting date confirmed in 3 phase result date, candidate name list in hindi
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में पंचायत निकायों के चुनावों की घोषणा कर दी है। पंचायतों के लिए अगले वर्ष जनवरी और फरवरी में तीन चरणों में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने यहां बताया कि पंचायत निकायों के लिए मतदान अगले वर्ष 28 जनवरी, 31 जनवरी और तीन फरवरी को होगा।
चुनावों की घोषणा के साथ ही 27 जिला पंचायतों, 146 जनपद पंचायतों और 11,664 ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सिंह ने बताया कि राज्य में पंचायत आम निर्वाचन के तहत एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
इसके लिए राज्य भर में 29 हजार 525 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। पंचायत निर्वाचन के दौरान कुल एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि तीन चरणों में होने वाले मतदान के दौरान पहले चरण में 28 जनवरी 2020 को 57 जनपद पंचायतों के 12 हजार 484 मतदान केन्द्रों में, दूसरे चरण में 31 जनवरी 2020 को 36 जनपद पंचायतों के छह हजार 289 मतदान केन्द्रों में तथा तीसरे चरण में तीन फरवरी 2020 को 53 जनपद पंचायतों के दस हजार 714 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जाएंगे।