छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टकराव तेज, सीएम बघेल के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे मंत्री टीएस सिंह देव, जानें कारण

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 17, 2022 08:59 PM2022-07-17T20:59:09+5:302022-07-17T21:00:52+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें अभी तक मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है और उन्हें इस्तीफा देने के उनके फैसले की जानकारी मीडिया से मिली है।

Chhattisgarh minister TS Singh Deo skips Congress legislature party meeting being held CM Bhupesh Baghel's residence in Raipur sources | छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टकराव तेज, सीएम बघेल के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे मंत्री टीएस सिंह देव, जानें कारण

कांग्रेस ने रविवार शाम सात बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर विधायक दल की एक बैठक बुलाई थी। (file photo)

Highlightsएआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, बघेल और सिंहदेव से इस मुद्दे पर बात की है।पीएल पुनिया 15 जुलाई से रायपुर के दौरे पर आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और जीएसटी विभागों के मंत्री बने रहेंगे।

रायपुरः छत्तीसगढ़कांग्रेस में टकराव तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव के बीच खींचतान चल रही है। टीएस सिंह देव रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए।

इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें अभी तक मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है और उन्हें इस्तीफा देने के उनके फैसले की जानकारी मीडिया से मिली है। इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि उन्होंने एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, बघेल और सिंहदेव से इस मुद्दे पर बात की है।

पुनिया 15 जुलाई से रायपुर के दौरे पर आए हैं। वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और जीएसटी विभागों के मंत्री बने रहेंगे। इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि उन्हें मंत्री के कदम के बारे में मीडिया के जरिए पता चला और इस्तीफा मिलने के बाद ही वह इस पर विचार करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उनसे (सिंहदेव) बात नहीं की है। मैंने उन्हें बीती रात फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।’’ मंत्रिमंडल में समन्वय की कमी के भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए बघेल ने कहा, “जो भी मामला है, हम मिल बैठकर सुलझा लेंगे।” इस बीच, पुनिया ने कहा कि सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उन्हें पंचायत विभाग के कार्यभार से मुक्त कर दिया जाए और बघेल को एक बार अनुरोध पत्र मिलने के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।

कांग्रेस ने रविवार शाम सात बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर विधायक दल की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव और 20 जुलाई से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र पर चर्चा होगी। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक में सिंहदेव के एक विभाग छोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Chhattisgarh minister TS Singh Deo skips Congress legislature party meeting being held CM Bhupesh Baghel's residence in Raipur sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे