छत्तीसगढ़ के मंत्री का विवादित बयान, 'हेमा मालिनी के गालों से की अपने क्षेत्र के सड़क की तुलना'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2019 11:52 AM2019-11-13T11:52:58+5:302019-11-13T11:52:58+5:30

ये पहली बार नहीं है जब कवासी लखमा ने इस तरह का विवादित बयान दिया है। अपने अटपटे बयानबाजी की वजह से पहले भी चर्चा में बने रहे हैं।

Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma compares roads with Hema Malini cheeks | छत्तीसगढ़ के मंत्री का विवादित बयान, 'हेमा मालिनी के गालों से की अपने क्षेत्र के सड़क की तुलना'

छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के मंत्री ने हेमा मालिनी के गालों से की सड़की की तुलनाकवासी लखमा पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं

छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और विधायक कवासी लखमा का एक विवादित बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में कवासी लखमा ने अपने क्षेत्र के सड़कों की तुलना बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों से कर दी। उन्होंने 11 नवंबर को धमतरी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ये अभद्रपूर्ण टिप्पणी की।

कवासी लखमा ने राज्य के धमतरी जिले के कुरूद में मंगलवार को पट्टा वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे राज्य में मंत्री बने कुछ ही दिन हुए हैं। मैं एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आता हूं लेकिन मैंने वहां हेमा मालिनी की गाल की तरह सड़क बनवा दी है।'  

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कवासी लखमा ने इस तरह का विवादित बयान दिया है। अपने अटपटे बयानबाजी की वजह से पहले भी चर्चा में बने रहे हैं। इससे पहले इसी साल सितंबर में कवासी लखमा का एक विवादित बयान सामने आया था। कवासी लखमा ने तब एक स्थानीय स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर भाषण देते हुए छात्रों से नेता बनने के लिए क्लेक्टर या एसपी का कॉलर पकड़ने का सुझाव दे दिया था।

दरअसल, सुकमा के एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान कवासी लखमा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा था, 'एक छात्र ने मुझसे पूछा 'आप इतने बड़े नेता बन गये। आपने ये कैसे किया? मुझे क्या करना चाहिए?', इस पर मैंने उससे कहा कि कलेक्टर और एसपी का कॉलर खींचकर उसे पकड़ो, तब तुम एक नेता बन जाओगे।' 

इस विवादित बयान के बाद वह विपक्ष के निशाने पर रहे थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने इस बयान को मीडिया द्वारा गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था।

Web Title: Chhattisgarh Minister Kawasi Lakhma compares roads with Hema Malini cheeks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे