छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल हमला, चार जवान शहीद और 2 घायल

By स्वाति सिंह | Updated: October 27, 2018 18:21 IST2018-10-27T18:21:14+5:302018-10-27T18:21:14+5:30

जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरडंडा गांव में स्थित सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के शिविर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं।

Chhattisgarh: Four CRPF jawans have lost their lives in an encounter with Naxals in Bijapur | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल हमला, चार जवान शहीद और 2 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल हमला, चार जवान शहीद और 2 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार शाम नक्सलियों से बारुदीसुरंग रोधी वाहन में विस्फोट किया। इस दौरान सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए इसके साथ ही दो जवानों के घायल होने की खबर है।


बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरडंडा गांव में स्थित सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के शिविर के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। छह जवान वाहन में सवार थे। जब वह शिविर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

अधि​कारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया और शवों तथा घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में 12 नवंबर को प्रथम चरण के लिए मतदान होगा। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र और राजनांदगांव जिले के 18 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह अभी बस्तर दौरे पर ही हैं।

सिंह ने आज सुकमा जिले के दोरनापाल, दंतेवाड़ा जिले के गीदम और बस्तर जिले के बागमोहलई गांव में सभा की।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए जहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है वहीं नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Chhattisgarh: Four CRPF jawans have lost their lives in an encounter with Naxals in Bijapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे