छत्तीसगढ़: पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:26 IST2021-03-10T21:26:08+5:302021-03-10T21:26:08+5:30

छत्तीसगढ़: पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो गिरफ्तार
बीजापुर, 10 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने चार इनामी समेत पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले में बुधवार को माड़ डिवीजन के कमांडर पांडू उर्फ सोनू, डिप्टी कमाण्डर मंगू पोटाम (30), डिप्टी कमांडर लोकेश हेमला (30), माड़ डिवीजन संचार दल के सदस्य आयतु कोडेम (29) और मिलिशिया सदस्य आयतु हपका (37) ने आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली पांडू के सिर पर आठ लाख रुपए का, मंगू पोटाम पर तीन लाख रूपए का, लोकेश हेमला और आयतु कोडेम पर एक लाख रुपए का इनाम है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या और हत्या का प्रयास समेत कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को उत्साहवर्धन के लिए 10-10 हजार रुपए प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचापाल से रेंज कमेटी अध्यक्ष बेचापाल सुदरू कुंजाम (50) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में आज गंगालूर थाना क्षेत्र में मिलिशिया सदस्य मंगू पूनेम (22)को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।