छत्तीसगढ़ चुनावः पीएम मोदी आज बस्तर में फूंकेंगे चुनावी रणभेरी, राहुल गांधी भी मैदान में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2018 10:43 AM2018-11-09T10:43:25+5:302018-11-09T10:43:25+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चुनावी कैम्पेन रफ्तार पकड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

Chhattisgarh Elections: Narendra Modi and Rahul Gandhi Rally Today, All you need to know | छत्तीसगढ़ चुनावः पीएम मोदी आज बस्तर में फूंकेंगे चुनावी रणभेरी, राहुल गांधी भी मैदान में

छत्तीसगढ़ चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार अभियान आज पूरी रफ्तार पा लेगा। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सियासी अखाड़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छलांग लगा रहे हैं। 12 नवंबर को पहले चरण के मतदान वाले इलाके बस्तर में पीएम मोदी रैली करेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सेनाध्यक्ष राहुल गांधी को मैदान में उतारा है। दो दिनों में उनका पांच रैलियों का कार्यक्रम है। आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी पाखनजोरे में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस चुनावी सीजन में पहली बार दोनों नेता आमने-सामने आ रहे हैं।

बस्तर में चुनावी प्रचार शबाब पर है। विभिन्न दलों के कार्यकर्ता चुनावी किला फतह करने आखिरी खंदक की लड़ाई लड़ रहे हैं। समूचे छत्तीसगढ़ के समान बस्तर में भी मुख्य टक्कर कांग्रेस व भाजपा के मध्य ही है। कुछेक क्षेत्नों में जोगी कांग्रेस व भाकपा के उम्मीदवारों के कारण त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनी है।

गत चुनाव में भाजपा बस्तर की 12 में से सिर्फ 4 सीटों पर विजयी हुई थी, इस बार जहां भाजपा अपनी खोई हुई सीटों पर पुन: कब्जा करने, करो या मरो की तर्ज पर प्रयत्नशील है, वहीं कांग्रेसी भाजपा से अधिक सीटें झटकने, आक्रामक तेवरों के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- एमपी-छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान पर बड़ा ओपीनियन पोलः दो राज्यों में कांग्रेस होगी चित्त, तीसरे में बीजेपी की सरकार गई!


इस चुनाव में हालांकि विकास को छोड़कर कोई विशेष चुनावी मुद्दा नहीं है, किंतु बस्तर में छिपी हुई परिवर्तन लहर अवश्य दिखाई पड़ रही है। जीएसटी एवं नोटबंदी से उकताया व्यापारी वर्ग भी भाजपा से कन्नी काटने के मूड में है। खर्चीले एवं हाईटेक प्रचार माध्यमों से धुंआधार प्रचार के बावजूद मतदाताओं में इस बार कोई खास उत्साह नहीं है। 

Web Title: Chhattisgarh Elections: Narendra Modi and Rahul Gandhi Rally Today, All you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे