छत्तीसगढ़ः योगी आदित्यनाथ ने रखा सोनिया गांधी की "दुखती रग पर हाथ", बौखलाई कांग्रेस ने कहा- माफी मांगो

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 16, 2018 10:48 AM2018-11-16T10:48:02+5:302018-11-16T10:48:02+5:30

सोनिया गांधी को लेकर दिए गए सोनिया गांधी के बयान कांग्रेस ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान के लिए बीजेपी आलाकमान से माफी मांगने की मांग की।

Chhattisgarh Election 2018: Yogi Adityanath attacks on Sonia Gandhi about her Italy Birth | छत्तीसगढ़ः योगी आदित्यनाथ ने रखा सोनिया गांधी की "दुखती रग पर हाथ", बौखलाई कांग्रेस ने कहा- माफी मांगो

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर कांग्रेस की मार्गदर्शन मंडल की प्रमुख व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोनिया गांधी का नाम लिए ब‌िना फिर से उन्हें 'इटली की सौदागर' कह दिया है।

असल में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के बाबत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश के मैराथन यात्रा पर हैं। वे दिनभर में कई चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। कई सभाएं कर रहे हैं। वे 14 नवंबर से ही छत्तीसगढ़ में अपनी सभाओं की संख्या बढ़ाए हुए हैं।

इसी दौरान 15 नवंबर को उन्होंने चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा, "अब छत्तीसगढ़ में इटली की एंट्री हो गई है। यहां भी इटली के सौदागर आ गए हैं।"

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। 

इसलिए अब योगी आदित्यनाथ के बयान को सोनिया गांधी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पहले सोनिया गांधी और उनके मायके (इटली) को लेकर कई तरह की बातें कही जाती रहीं हैं। लेकिन योगी आदित्यानाथ के इस बयान से कांग्रेस बौखला गई है।

कांग्रेस ने योगी के बयान पर दर्ज कराया कड़ा विरोध

इसका कांग्रेस ने कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान के लिए बीजेपी आलाकमान से माफी मांगने की मांग की।

रमन सिंह के धार्मिक गुरु हैं योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, योगी आदित्यनाथ को अपना धार्मिक गुरु मानते हैं। नामांकन से पहले उन्होंने योगी आदित्‍यानाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिए थे।

इसके बाद रमन सिंह इसकी घोषणा की थी वे राज्य में अपने पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए योगी आदित्यनाथ से कहेंगे। अब योगी आदित्‍यनाथ उनकी प्रर्थना सुन ली है और वे जमकर प्रचार कर रहे हैं।





मनोज तिवारी ने भी साधा था निशाना

बीजेपी एक बार फिर से अपने सबसे चुनावी हथ‌ियार को निकालने के मूड में नजर आ रही है। सोनिया गांधी बीजेपी की सबसे पसंदीदा निशाना रही हैं। योगी आदित्यनाथ से पहले बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था, अगर सोनिया गांधी ने छठ पूजा की होती तो उनको बुद्ध‌िमान लड़का पैदा होगा। छठ पूजा करने वाली महिलाओं को राहुल गांधी जैसा बेटा नहीं होता है।

Web Title: Chhattisgarh Election 2018: Yogi Adityanath attacks on Sonia Gandhi about her Italy Birth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे