छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता रमेश वर्ल्यानी का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन

By भाषा | Updated: December 19, 2021 18:55 IST2021-12-19T18:55:58+5:302021-12-19T18:55:58+5:30

chhattisgarh congress leader ramesh varlyani dies in hospital in gurugram | छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता रमेश वर्ल्यानी का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता रमेश वर्ल्यानी का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन

रायपुर, 19 दिसंबर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी का रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।

वह 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं।

उनके छोटे भाई मोहन वर्ल्यानी ने कहा, “वर्ल्यानी को 14 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें एक एयर एंबुलेंस के जरिये गुरुग्राम लाया गया था और शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे आखिरी सांस ली।”

उन्होंने कहा कि उनका पार्थिव शरीर रायपुर ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार सोमवार को होगा।

प्रदेश कांग्रेस की संचार इकाई के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि एक अधिवक्ता वर्ल्यानी 1977 में अविभाजित मध्य प्रदेश की रायपुर ग्रामीण सीट से जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। साल 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन से पूर्व वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे और पार्टी में प्रवक्ता व महासचिव समेत विभिन्न पदों पर दायित्वों का निर्वहन किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर वर्ल्यानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश वर्ल्यानी जी का निधन शोक संतप्त करने वाला है। वह आर्थिक मामलों के अच्छे जानकार थे। मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए और अब (मुख्यमंत्री रहते हुए) भी समय-समय पर उनसे सलाह मशविरा लेता रहता था। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: chhattisgarh congress leader ramesh varlyani dies in hospital in gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे