The Kashmir Files में आधा सच दिखाया गया, भाजपा 2024 की ओर ले जाना चाहती है, फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

By अनिल शर्मा | Published: March 17, 2022 10:16 AM2022-03-17T10:16:44+5:302022-03-17T11:29:18+5:30

बुधवार देर शाम बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा विधायकों ने 'कश्मीर फाइल्स' को कर मुक्त करने की मांग की है। मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें।

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel watching The Kashmir Files said the Half truth shown in film BJP wants to take it towards 2024 | The Kashmir Files में आधा सच दिखाया गया, भाजपा 2024 की ओर ले जाना चाहती है, फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

The Kashmir Files में आधा सच दिखाया गया, भाजपा 2024 की ओर ले जाना चाहती है, फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

Highlightsबुधवार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई विधायकों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखीफिल्म देखने के बाद बघेल ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स में आधा सच दिखाया गया है जो उचित नहीं हैभाजपा पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि ये इसके माध्यम से राजनीति करना चाहते हैं और 2024 की तरफ जाना चाहते हैं

रायपुरः विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और भाजपा इसको लेकर आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों ही पार्टियां कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से विस्थापन को लेकर एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रही हैं। वहीं बुधवार को छत्तसीगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वे लोगों को फिल्म देखने से रोक रही है। इसके बाद राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने विपक्ष सहित सभी लोगों को फिल्म देखने का न्यौता दे डाला। छत्तीसगढ़ सीएम ने केंद्र से फिल्म पर से जीएसटी हटाने का आग्रह भी किया।

बुधवार को भूपेश बघेल कई विधायकों के साथ द कश्मीर फाइल्स देखी। फिल्म देखने के बाद इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं फिल्म में आधा सच दिखाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, फिल्म में आधा सच दिखाया गया है। फिल्म में एक हिस्सा दिखाया जाना उचित नहीं है।

छत्तीसगढ़ सीएम ने आगे भाजपा पर हलावर हो गए और कहा कि  ये इसके माध्यम से राजनीति करना चाहते हैं और 2024 की तरफ जाना चाहते हैं, तो यह बहुत गलत दिशा में देश को ले जाने वाली बात है। 

बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है सत्ताधारी दल कांग्रेस नहीं चाहती कि राज्य के लोग 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखें। विधानसभा में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि राज्य सरकार सिनेमाघर मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि लोग बड़ी संख्या में फिल्म न देख सकें।

 देर शाम बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा विधायकों ने 'कश्मीर फाइल्स' को कर मुक्त करने की मांग की है। मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फिल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें। पूरे देश में फ़िल्म कर मुक्त हो जाएगी।’’ एक अन्य ट्वीट में बघेल ने कहा, ‘‘आज विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ 'कश्मीर फ़ाइल्स' फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया है।

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel watching The Kashmir Files said the Half truth shown in film BJP wants to take it towards 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे