'मॉं तो मॉं होती है चाहे किसी की भी मॉं हो', गोपाल इटालिया के बयान पर बोले भूपेश बघेल- इसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश

By अनिल शर्मा | Published: October 18, 2022 10:57 AM2022-10-18T10:57:47+5:302022-10-18T12:08:36+5:30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप नेता ने PM की मॉं के बारे में टिप्पणी की। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel react on AAP leader Gopal Italia statement on pm modi mother | 'मॉं तो मॉं होती है चाहे किसी की भी मॉं हो', गोपाल इटालिया के बयान पर बोले भूपेश बघेल- इसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश

'मॉं तो मॉं होती है चाहे किसी की भी मॉं हो', गोपाल इटालिया के बयान पर बोले भूपेश बघेल- इसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश

Highlightsभूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी की मॉं100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। भूपेश बघेल ने कहा कि APP, आम आदमी पार्टी नहीं है खास आदमी पार्टी है।गोपाल इटालिया के बयान पर बघेल ने कहा कि AAP गुजरात प्रमुख ने जातिवादी टिप्पणी की है।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के पीएम मोदी की मॉं पर कथित आपमानजक टिप्पणी को लेकर आप पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की 'बी' टीम हैं। वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ये कितना भी कुछ बोलें लेकिन उनका लक्ष्य यही है। APP, आम आदमी पार्टी नहीं है खास आदमी पार्टी है। उन्होंने इटालिया की टिप्पणी को जातिवादी करार दिया और कहा कि इसे ना तो देश बर्दाश्त करेगा और ना ही गुजरात। बकौल भूपेश बघेल- 'गोपाल इटालिया (AAP गुजरात प्रमुख) ने जातिवादी टिप्पणी की है जिसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश बर्दाश्त करेगा।'


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने PM की मॉं के बारे में टिप्पणी की। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। भूपेश ने कहा कि उन्होंने (गोपाल इटालिया) PM की मॉं के बारे में टिप्पणी की। मॉं तो मॉं होती है चाहे किसी की भी मॉं हो। पूत कपूत हो सकता है लकिन मॉं कभी कुमाता नहीं होती। बकौल बघेल- वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।

गौरतलब है कि गुजरात के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें समन जारी किया था। दिल्ली में महिला आयोग के दफ्तर से उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जिसके कुछ घंटों बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच बयानों का लंबा दौर चला।

 

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel react on AAP leader Gopal Italia statement on pm modi mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे