छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 15 साल के अंतराल के बाद बहाल हुई बस सेवा

By भाषा | Updated: August 16, 2021 01:08 IST2021-08-16T01:08:36+5:302021-08-16T01:08:36+5:30

Chhattisgarh: Bus service restored in Bijapur after a gap of 15 years | छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 15 साल के अंतराल के बाद बहाल हुई बस सेवा

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 15 साल के अंतराल के बाद बहाल हुई बस सेवा

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 15 अगस्त राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 साल के अंतराल के बाद रविवार को फिर से बस सेवा बहाल हुई।

अधिकारियों के मुताबिक माओवादी गतिविधियों के कारण सुविधाओं से वंचित स्थानीय लोगों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है।

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 25 किलोमीटर लंबे बीजापुर-गंगालूर रोड पर बस सेवा फिर से शुरू की गई है।

कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने बीजापुर से गंगालूर गांव जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा निजी बस संचालक द्वारा संचालित होगी।

गंगालूर के सरपंच राजू कलमू ने कहा कि बस सेवा इस क्षेत्र की जीवन रेखा की तरह थी है क्योंकि लोग मुख्य रूप से इस पर निर्भर थे। उन्होंने कहा, "बस सेवा को फिर से शुरू करना स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बीमार लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। लोगों को अब बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।’’

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा कि इलाके में माओवादी गतिविधियों के कारण इस मार्ग पर बस सेवा पिछले 15 वर्षों से निलंबित थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Bus service restored in Bijapur after a gap of 15 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे