छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2018 10:26 PM2018-10-20T22:26:28+5:302018-10-21T03:48:30+5:30

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

Chhattisgarh Assembly elections: BJP released the first list of 77 candidates, CM Raman Singh will contest from Rajnandgaon | छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ चुनाव: बीजेपी ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली सूची, CM रमन सिंह राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने शनिवार (20 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 77 सीटों पर के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को भी टिकट दिया गया है। बता दें कि इसी साल पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, जिसमें बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 77 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं तेलंगाना में 38 और मिजोरम में 13 सीटों पर के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।



 

केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये पहली सूची में जिन 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनमें 14 महिलाएं है और 14 मौजूदा विधायकों की जगह नए नाम हैं। घोषित उम्मीदवारों में से 25 की उम्र 40 साल से कम है, 10 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं जबकि 29 अनुसूचित जनजाति से आते हैं।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दूसरे नेता भी मौजूद थे। 

भाजपा ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है उनमें पूर्व आईएएस अधिकारी ओ पी चौधरी और जनजातीय नेता रामदयाल उइके शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। उइके को जहां पाली-तानाखार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है वहीं चौधरी को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले खारसिया से टिकट दी गई है।

भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिये अपने 38 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। राज्य में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं। नड्डा ने कहा कि पार्टी ने मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये भी 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सभी उम्मीदवार ईसाई हैं। 

इससे पहले कांग्रेस ने राज्य में पहले चरण के लिए 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने देवती कर्मा को एक बार फिर दंतेवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण में 18 सीटों के लिए 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 24 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा प्रत्याशी 26 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

पहले चरण में 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

इस चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिलाएं, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Web Title: Chhattisgarh Assembly elections: BJP released the first list of 77 candidates, CM Raman Singh will contest from Rajnandgaon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे