छत्तीसगढ़ : सीमेंट संयंत्र में हादसा, दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल

By भाषा | Updated: July 27, 2021 00:22 IST2021-07-27T00:22:16+5:302021-07-27T00:22:16+5:30

Chhattisgarh: Accident in cement plant, two laborers killed, six others injured | छत्तीसगढ़ : सीमेंट संयंत्र में हादसा, दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल

छत्तीसगढ़ : सीमेंट संयंत्र में हादसा, दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल

बलौदाबाजार, 26 जुलाई छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सीमेंट संयंत्र में हुए हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आई के एलेसेला ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के सुहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री सीमेंट संयंत्र में निर्माणाधीन साइलो (सीमेंट रखने का स्थान) में लोहे के नीचे गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।

एलेसेला ने बताया कि श्री सीमेंट संयंत्र में सीमेंट रखने के लिए साइलो का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान मजदूर जब वहां काम कर रहे थे तब लोहे का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इससे दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए तथा उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से चार की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Accident in cement plant, two laborers killed, six others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे