छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए हैं 1.74 करोड़ टीके

By भाषा | Published: September 22, 2021 09:30 PM2021-09-22T21:30:43+5:302021-09-22T21:30:43+5:30

Chhattisgarh: 1.74 crore vaccines have been installed to prevent corona virus | छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए हैं 1.74 करोड़ टीके

छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए हैं 1.74 करोड़ टीके

रायपुर, 22 सितंबर छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की 1.74 खुराक दी गई है।

राज्य के जनसपंर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक (21 सितम्बर तक) टीके की एक करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 खुराक दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के एक करोड़ 29 लाख 18 हजार 724 लोगों को टीके की पहली खुराक और 45 लाख 21 हजार 428 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में तीन लाख दस हजार 208 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 104 कोरोना योद्धाओं (फ्रंटलाइन वर्कर्स), 45 वर्ष से अधिक के 56 लाख 46 हजार 848 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 66 लाख 43 हजार 564 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है।

उन्होंने बताया कि दो लाख 57 हजार 299 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 46 हजार 993 कोरोना योद्धाओं, 45 वर्ष से अधिक के 26 लाख पांच हजार 741 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 14 लाख 11 हजार 395 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है। राज्य में मंगलवार को औसत संक्रमण दर 0.09 फीसदी रही। राज्य में मंगलवार तक 10,05,120 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,260 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 297 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: 1.74 crore vaccines have been installed to prevent corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे