‘छपाक’ फिल्म मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, महाराष्ट्र में कर मुक्त होगी ‘पानीपत’

By भाषा | Published: January 9, 2020 07:47 PM2020-01-09T19:47:32+5:302020-01-09T19:47:32+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म ‘छपाक’ को राज्य में टैक्स फ़्री कर दिया गया है।

'Chhapak' film will be tax free in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, tax free in Maharashtra 'Panipat' | ‘छपाक’ फिल्म मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, महाराष्ट्र में कर मुक्त होगी ‘पानीपत’

जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर आज बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में फिल्म ‘छपाक’ को टैक्स फ्री कर दिया है।

Highlightsछत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 'छपाक’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

तेजाब हमले में जिंदा बची लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘छपाक’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म ‘छपाक’ को राज्य में टैक्स फ़्री कर दिया गया है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘यह फ़िल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी तथा ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।’’ 

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 'छपाक’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर आज बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में फिल्म ‘छपाक’ को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं, मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा कि समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती और समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म ‘छपाक’ को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। 

आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘पानीपत’ महाराष्ट्र में कर मुक्त होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सैनन अभिनीत यह फिल्म 1761 में हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है।

फिल्म छह दिसंबर, 2019 में रिलीज हुई थी। रिलायंस एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘महाराष्ट्र में अब ‘पानीपत’ कर मुक्त है।’’ गोवारिकर ने राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया।

फिल्मकार ने ट्वीट किया, ‘‘दिल से आभार! ‘पानीपत’ के जरिए पर्दे पर मराठा गौरव को लाने के हमारे प्रयास में कर मुक्त का दर्जा देने के लिए शुक्रिया मुख्यमंत्री जी।’’ ‘पानीपत’ का निर्माण सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलाटकर की कंपनी विजन वर्ल्ड ने किया है।

 

 

Web Title: 'Chhapak' film will be tax free in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, tax free in Maharashtra 'Panipat'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे