1 अक्टूबर से इन तीन बैंक के चेक बुक हो जाएंगे बंद, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: September 23, 2021 03:46 PM2021-09-23T15:46:28+5:302021-09-23T15:47:03+5:30

पीएनबी और इंडियन बैंक दोनों ने अपने ग्राहकों को नई चेक बुक प्राप्त करने के लिए सूचित किया है। बैंकों के मर्जर के कारण ये बदलाव हुए हैं।

Cheque books of these 3 banks going to be invalid from October 1 | 1 अक्टूबर से इन तीन बैंक के चेक बुक हो जाएंगे बंद, जानें पूरी डिटेल

1 अक्टूबर से तीन बैंक के चेक बुक हो जाएंगे बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के बंद होंगे चेकइन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में हो चुका है, इसलिए बदल रही है व्यवस्था।पुराने चेकबुक बदलने के लिए ग्राहकों को निकटतम ब्रांच जाना होगा या ऑनलाइन अप्लाई करें।

नई दिल्ली: अगले महीने 1 अक्टूबर से तीन बैंकों के चेक बुक और MICR कोड अमान्य घोषित हो जाएंगे। ऐसे में खाताधारकों को अपनी चेक बुक बदलवानी या उसे अपडेट करनी होगी। ये बैंक हैं- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank). दरअसल अब ये तीनों एक ही बैंक का हिस्सा बन गए हैं, इसलिए चेकबुक को लेकर ये बदलाव हो रहे हैं।

इलाहाबाद बैंक का जहां 1 अप्रैल, 2020 को इंडियन बैंक में विलय हो गया था। वहीं, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1 अप्रैल, 2019 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मिला दिया गया।

पीएनबी और इंडियन बैंक दोनों ने अपने ग्राहकों को नई चेक बुक प्राप्त करने के लिए सूचित किया है। इंडियन बैंक पिछले दिनों एक ट्वीट कर बताया था पूर्ववर्ती इलाहाबाद बैंक के MICR कोड और चेकबुक केवल 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य रहेंगे। ग्राहकों को कहा गया था वे 1 अक्टूबर से पहले नया चेक ले लें।

पीएनबी ने भी इस महीने की शुरुआत में ट्वीट कर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के खाताधारकों को अपनी पुरानी चेक बुक जल्द से जल्द बदलने को कहा था।

कैसे बदलें अपना पुराना चेक बुक

पुराने चेकबुक बदलने के लिए ग्राहकों को निकटतम ब्रांच जाना होगा। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी नए चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 
बता दें कि चार अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भी अन्य बैंकों में मिला दिया गया था। योजना के तहत, सिंडिकेट बैंक को केनरा बैंक में और आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मिला दिया गया था।

इसके बाद पीएनबी भारत का दूसरा सबसे बडा बैंक बन गया है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश का सबसे बड़ा है।

Web Title: Cheque books of these 3 banks going to be invalid from October 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bank