डीएसई पर चुनाव आयोग के निष्कर्ष को लेकर चेन्नितला ने हैरत जताई

By भाषा | Published: March 31, 2021 05:08 PM2021-03-31T17:08:15+5:302021-03-31T17:08:15+5:30

Chennithala surprised about Election Commission's conclusion on DSE | डीएसई पर चुनाव आयोग के निष्कर्ष को लेकर चेन्नितला ने हैरत जताई

डीएसई पर चुनाव आयोग के निष्कर्ष को लेकर चेन्नितला ने हैरत जताई

हरिपाद (केरल), 31 मार्च वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला ने बुधवार को चुनाव आयोग के इस निष्कर्ष पर आश्चर्य जताया कि केरल में मतदाता सूचियों में एक ही मतदाता की एक से अधिक प्रविष्टियों के मामले (डीएसई) बस 38,586 ही हैं।

उनकी इस प्रतिक्रिया से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने केरल उच्च न्यायालय को बताया था कि उसके सघन विश्लेषण से मतदाता सूचियों में 3,16,671 प्रविष्टियों में से केवल 38,586 डीएसई की पहचान हुई।

चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों से मिले आंकड़ों के विश्लेषण के बाद उसे 38,586 डीएसई मिले।

चेन्नितला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने अदालत में कहा कि केवल 38,586 डीएसई ही हैं। यह बड़ी चौंकाने वाली बात है । फर्जी मतदाता राज्यभर में मतदाता सूचियों में जोड़े गये हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 140 निर्वाचन क्षेत्रों में मैंने फर्जी मतदाताओं के बारे में 4,34,000 शिकायतें दर्ज करायीं हैं। मैं उस पर अडिग हूं। ’’

उन्होंने कहा कि बहुप्रविष्टियों का विषय कोई छोटा-मोटा नहीं है बल्कि यह चुनाव प्रक्रिया का गला घोंटने जैसा है।

उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं के नाम विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में अलग अलग मतदाता सूचियों में हैं, वे मतदाता छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव में एक एक वोट ही डालें।

अदालत ने चेन्नितला के आवेदन पर यह निर्देश दिया। इस आवेदन में फर्जी और बहुप्रविष्टियां वाले मतदाता पर चुनाव में हिस्सा लेने से रोक लगाने का अनुरोध किया गया था।

विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया था कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण से साबित होगा कि 4,34,042 से अधिक फर्जी मतदाता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennithala surprised about Election Commission's conclusion on DSE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे