खराब मौसम की वजह से रोकी गई चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 12 दिनों से रुक-रुककर हो रही बर्फबारी, मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद

By अनिल शर्मा | Published: April 30, 2023 10:53 AM2023-04-30T10:53:53+5:302023-04-30T11:04:51+5:30

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 30 अप्रैल से अगले चार दिनों तक मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है।

Chardham Yatra stopped due to bad weather snowfall in Kedarnath for 12 days Badrinath highway closed | खराब मौसम की वजह से रोकी गई चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 12 दिनों से रुक-रुककर हो रही बर्फबारी, मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद

खराब मौसम की वजह से रोकी गई चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 12 दिनों से रुक-रुककर हो रही बर्फबारी, मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद

Highlights केदारनाथ में 12 दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो।मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू होगी।

देहरादूनः खराब मौसम की वजह से चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। मौसम के साफ होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। श्रीनगर (उत्तराखंड) के एसएचओ रवि सैनी ने बताया है कि केदारनाथ व बदरीनाथ में मौसम काफी खराब है। चार धाम यात्रा रोक दी गई है। एसएचओ ने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि तीर्थयात्रियों को परेशानी न हो, मौसम ठीक होते ही उन्हें जाने दिया जाएगा। गौरतलब है कि केदारनाथ में 12 दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी जारी है।

चमोली पुलिस ने बताया कि बाजपुर में पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से लाखों तीर्थयात्री चार धाम की यात्रा पर हैं। ऐसे में इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 30 अप्रैल से अगले चार दिनों तक मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है।

राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल गए थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। दोनों ही मंदिरों में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम की की गई थी।  गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले गए थे।

Web Title: Chardham Yatra stopped due to bad weather snowfall in Kedarnath for 12 days Badrinath highway closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे