गोवा: किसानों के लिए सरकार की अनोखी पहल, अच्छी खेती के लिए दिन में 20 मिनट करें ये काम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 4, 2018 10:38 AM2018-07-04T10:38:29+5:302018-07-04T10:38:29+5:30

गोवा के किसानों की अच्छी फसल के लिए सरकार वैदिक तकनीक अपनाने की तैयारी की है।

Chant Vedic mantra to get a better crop: Goa govt scheme for farmers | गोवा: किसानों के लिए सरकार की अनोखी पहल, अच्छी खेती के लिए दिन में 20 मिनट करें ये काम

गोवा: किसानों के लिए सरकार की अनोखी पहल, अच्छी खेती के लिए दिन में 20 मिनट करें ये काम

पणजी, 4 जुलाई: गोवा सरकार किसानों की अच्छी फसल के लिए एक अनोखा कदम उठा रही है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार गोवा के किसानों की अच्छी फसल के लिए सरकार  वैदिक तकनीक अपनाने की तैयारी की है। राज्यभर में किसानों को बताया जा रहा है कि अगर वह अच्छी फसल चाहते हैं तो उनको दिन में कम से कम 20 मिनट वैदिन मंत्रोच्चारण करना होगा। 

इस बाबत गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने इस पायलट परियोजना का शुभारंभ भी किया। इस प्रोजेक्ट को बाबा डॉ. अवधूत शिवानंद ने, जो पूर्व में केमिकल इंजीनियर ने तैयार किया है। ये बाबा गुरुग्राम में शिव योग फाउंडेशन चलाते हैं। कहा जा रहा है कि गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाईी पत्नी ऊषा बाबा की भक्त हैं इसी कारण से ये कदम उठाया गया है। 

वहीं, इस सरकारी प्रोजेक्ट के लान्चिंग के मौके पर सरदेसाई ने कहा-इसमें किसानों का कोई खर्च नहीं आने वाला। उन्होंने कहा कि किसानों की अच्छी फसल के लिए वह हर एक काम करेंगे। अगर किसानों को लाभ होता है तो मैं रॉक शो या सौंदर्य प्रतियोगिता का भी आयोजन कर सकते हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि वह खेती-किसानी के प्रति रुचि पैदा करने के लिएतमाम तरीके जानता हूं और जो तरीका हम किसानों को बता रहे हैं उससे किसानों को लाभ होगा। खबर के अनुसार इसी साल जनवरी महीने में कृषि मंत्री की पत्नी ऊषा ने विभाग के कृषि निदेशक नेल्सन फिगेरिएडा के साथ डॉ. शिवानंद की एक घंटे की कार्यशाला में भाग लिया था। जहां उन्हें मिट्टी में शक्ति के लाभों के बारे में बताया गया। 

इसको लेकर कुछ वीडियो  भी सामने आए हैं जिसमें बाबा किसानों को खेती के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।  वहीं, इस शिव योग फाउंडेशन के प्रतिनिधि किसानों को मेडिटेशन के बारे में बताएंगे।किसानों को बताया जाएगा कि बीजारोपण के दौरान वे कम से कम दिन में 20 मिनट तक-ओम रोम जूम साह का जाप करें, इससे फसल अच्छी होगी। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य की सरकार ने किसानों की खेती के लिए ऐसा कदम उठाया हो।

Web Title: Chant Vedic mantra to get a better crop: Goa govt scheme for farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे